MP NEWS : शूटिंग के लिए भोपाल को तवाज्जो, मिल रहा मौका और रोजगार

MP NEWS : शूटिंग के लिए भोपाल को तवाज्जो, मिल रहा मौका और रोजगार
X
MP NEWS : भोपाल। हिन्दी फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग के लिए अब मध्य प्रदेश की लोकेशन ज्यादा पसंद की जा रही है। फिल्मकारों के साथ ही प्री वेडिंग शूट के लिए भी प्रदेश के अलग अलग शहरों की लोकेशन लोगों को भा रही है।

MP NEWS : भोपाल। हिन्दी फिल्मों (Film) और वेबसीरीज (Web Series) की शूटिंग (Shooting) के लिए अब मध्य प्रदेश की लोकेशन (Location) ज्यादा पसंद (Like) की जा रही है। फिल्मकारों के साथ ही प्री वेडिंग शूट के लिए भी प्रदेश के अलग अलग शहरों की लोकेशन लोगों को भा रही है।

भोपाल शहर की बात की जाये तो यहां की लोकेशन पर अब तक कई बॉलीबुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और कुछ फिल्मों की शूटिंग यहां पर चल भी रही है। फिल्मों की शूटिंग होने से युवाओं के साथ प्रत्येक उम्र के लोगों को यहां रोजगार भी मिल रहा है।

ये लोकेशन

इसके साथ ही कई स्थानीय कलाकारों को सीधे तौर पर उनके ही शहर में शूट हो रही फिल्मों और वेबसीरीज में अभिनय का मौका भी मिल रहा है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पर कई ऐसे स्थल हैं जहां की लोकेशन देखते ही फिल्मकार तुरंत ही शूट के लिए तैयार हो जाते हैं।

शूटिंग लोकेशन के लिए फिल्मकारों को भोपाल शहर का वीआईपी रोड़, वोट क्लब, कलियासोत डैम, केरवा डैम सहित आसपास की लोकेशन खूब भा रही है। इसके साथ ही गौहर महल, मोती महल, सदर मंजिल, मिंटो हॉल, सहित स्थलों पर फिल्में और वेबसीरीज शूट की जा रही हैं। इन स्थानों पर शूटिंग के लिए भारी राशि भी तय की गई है। जिसके लिए फिल्मकारों को राशि देने पड़ती है। भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य शहरों और पर्यटक स्थलों पर शूटिंग के बेहतर विकल्प तलाशे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए आये अब तक कई बड़े अभिनेताओं ने यहां की प्राकृतिक सुन्दरता की सरहाना भी की। फिल्मों के प्रति रूझान रखने वाले युवाओं और महिलाओं को अब यहां पर रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।


Tags

Next Story