MP NEWS : ब्राउन डेजर्ट IV-786', इजराइल, IAS नियाज खान की किताब का कवर पेज

MP NEWS : भोपाल। IAS अफसर नियाज खान (Niyaz Khan) ने अपनी नई किताब (Book) 'ब्राउन डेजर्ट IV-786', इजराइ ('Brown Desert IV-786', Israel) को प्रकाशित (Publish) किया है। किताब के प्रकाशन को लेकर अधिकारी (Officer) नियाज ने यह स्पष्ट किया है कि यह रिसर्च (Resucrch) पर आधारित किताब है।
अधिकारी नियान ने किताब के संबंध में अपना एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं अपने ऐक्शन और सस्पेंस से भरपूर थ्रिलर नॉबेल BROWN DESERT IV-786 का कवर पेज रिलीज कर रहा हूं। नॉवेल #इजरायल और #फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष पर आधारित है।पुस्तक 2012 से लिख रहा था जो रिसर्च आधारित है।
कवर पेज जारी
नियाज खाने ने आगे लिखा कि भारत में यह बुक Amazon और Flipkart पर और world में Amazon पर उपलब्ध है। उन्होंने लिखा कि मैं #इजरायल और #फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष के विषय पर आधारित अपने एक्शन से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर उपन्यास ब्राउन डेजर्ट IV-786 का कवर पेज जारी कर रहा हूं। यह किताब पूरी दुनिया में अमेज़न पर उपलब्ध है। यह किताब 2012 से लिखी जा रही थी।
बता दें कि हाल ही में इजराइल और हमास के बीच फाइट हुई। आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए इजराइल ने वीडियो जारी कर सबूत भी दिखाया है। जिसमें इज़राइली सेना ने कहा कि हमास आतंकवादी समूह का मुख्य अड्डा गाजा शहर में शिफ़ा अस्पताल के अंतर्गत है। इस वीडियो में एक सैन्य महिला द्वारा जानकारी भी दी जा रही है। जिसमें बताया गया कि वहां पर कई सुरंगें और भूमिगत कक्ष हैं। इज़राइल रक्षा बल ने लिखा, "शिफा अस्पताल न केवल गाजा में सबसे बड़ा अस्पताल है, बल्कि यह हमास की आतंकवादी गतिविधि के लिए मुख्य मुख्यालय के रूप में भी काम करता है। आतंकवाद किसी अस्पताल में नहीं होता है और आईडीएफ किसी भी आतंकवादी ढांचे को उजागर करने के लिए काम करेगा।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS