MP NEWS : पासपोर्ट में जन्मतिथि के फेरबदल का मामला, पुलिस वेरिफिकेशन

MP NEWS : भोपाल। जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth) को लेकर एक मामला (Case) पासपोर्ट अदालत (Passport Court) पहुंचा। संबंधित व्यक्ति (Person) का पासपोर्ट भी पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) के लिए भेज दिया गया। जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जानकारी सामने आई है कि आवेदक के पहले प्रमाण पत्र में जन्म तिथि कुछ थी और बाद में कुछ और दर्शायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आवेदक ने जन्मतिथि के लिए जो जन्म प्रमाण-पत्र लगाया है। वह पहले के बनाये गये पास पोर्ट के आवेदन और पासपोर्ट में उलेखित जन्म तिथि से बिलकुल ही अलग है। इसके साथ ही आवेदक ने दूसरे पते को लेकर भी इसमें गलती की थी।
मार्कशीट में बदलाव
पासपोर्ट बनाये जाने संबंधित कार्यालय में आवेदक से वहां के कर्मचारियों ने पूरी जानकारी ली। युवक की कुछ बातों से शक स्थिति बनते देख उससे कड़ाई से पूछताछ के लिए बैठा लिया गया। पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है।
आवेदक के द्वारा अब तक यह जानकारी दी गई है कि वह भूल गया कि उसने पहले बने पासपोर्ट में जन्म प्रमाण-पत्र के लिए दूसरे स्थान का पता दिया हुआ है। मामले की सत्यता के लिए पासपोर्ट कार्यालय ने पूरे प्रकरण को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार आवेदक ने जन्मतिथि में परिवर्तन करने के लिए मार्कशीट में बदलाव कराया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आवेदक की मार्कशीट की कलर फोटोकाॅपी मिली है। जिसमें उसकी जन्मतिथि में फेरबदल किया गया है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS