MP News : CEO ने प्रदेश भर में जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

MP News : CEO ने प्रदेश भर में जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना
X
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) अनुपम राजन ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किए गए।

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) अनुपम राजन ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझाने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आज एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किए गए।

मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा

सीईओ राजन ने बताया कि जागरूकता वाहन प्रदेश के समस्त जिलों के प्रत्येक मतदान केंद्रों के साथ भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, हाट-बाजार, स्कूल एवं कॉलेज आदि में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। सभी जागरूकता वाहनों पर एलईडी वॉल लगाई गई हैं, जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक फिल्मों का प्रदर्शन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी के साथ जागरूकता वाहनों पर ईवीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया सुलभ रूप से दी जाएगी।

Tags

Next Story