MP NEWS : शिवराज ने स्वर्ण-पदक विजेता शूटर्स को दी बधाई, कहा - बना है विश्व रिकार्ड

MP NEWS : शिवराज ने स्वर्ण-पदक विजेता शूटर्स को दी बधाई, कहा - बना है विश्व रिकार्ड
X
MP NEWS : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियन गेम्स-2022 के 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण-पदक जीतने पर भारतीय शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्राक्ष पाटिल और दिव्यांश पवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

MP NEWS : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एशियन गेम्स (Games)-2022 के 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम (Male Team) स्पर्धा (Match) में स्वर्ण-पदक (Gold Trophyes) जीतने (Win) पर भारतीय शूटर्स ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्राक्ष पाटिल और दिव्यांश पवार को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवा शूटर्स का यह प्रदर्शन प्रदेश के लिए भी गौरवशाली क्षण है। उल्लेखनीय है कि चीन के हांज्जाऊ में 19 वें एशियन गेम्स चल रहे हैं। चौहान ने कहा कि शूटिंग स्पर्धा स्वर्ण-पदक जीतने के साथ ही विश्व रिकार्ड भी बना है। अब सभी खिलाड़ी उत्तरोत्तर प्रगति कर जिन ऊँचाइयों को छुआ है उस पर बने रहने का प्रयास करेंगे।

किया कारनामा

बता दें कि मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के स्टार ऐश्वर्य प्रताप सिंह का भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान है। ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने एक और कमाल कर दिखाया है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, रुद्राक्ष बाला साहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार की तिकड़ी ने चीन के हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर यह कारनामा किया है।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले है। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2 बार आईएसएफ विश्व कप में सोना जीत लिया है। उनके चचेरे भाई नवदीप भी एक शूटर थे। बचपन से ही बंदूक चालने के शौकीन ऐश्वर्य खेतों में जा कर अपने बड़ों के साथ निशाना लगाते थे। इसी दिशा में उन्होंने अपना बेहतर कैरियर भी बनाया और आज वह प्रदेश के साथ ही साथ देश का नाम रौशन कर रहे हैं।



Tags

Next Story