MP NEWS : वाणिज्य के शोधार्थी ने बढ़ाया गौरव, आईसीएसएसआर की कार्यशाला में चयनित

MP NEWS : छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, (University) छतरपुर (Chhatarpur) से वाणिज्य (Commerce) में पी-एच.डी. (PHD) कर रहे शोधार्थीयों (Researcher) अविनाश साहनी और नितिशा श्रीवास्तव ने आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वर्कशाप में भाग लेकर वाणिज्य विभाग तथा विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
वाणिज्य के प्राध्यापक डा बीके अग्रवाल ने बताया कि शोधछात्र अविनाश साहनी ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय,अमरकंटक में आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला में अनुसंधान क्रियाविधि कार्यक्रम में भाग लेकर रिसर्च की बारीकियों को समझा है। मेधावी शोधार्थी अविनाश साहनी ने इस प्रतिष्ठित कार्यशाला में अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया, जिसकी सभी विद्वानों ने हार्दिक सराहना की थी। बता दें कि इस कार्यशाला हेतु देश भर से 30 शोधार्थी चुने जाना थे, जिनमें अविनाश साहनी पूरे मध्यप्रदेश से अकेले प्रतिभागी के रूप में चयनित हुए थे।
30 प्रतिभागी
इसी प्रकार कामर्स की ही शोधछात्रा नितिशा श्रीवास्तव का चयन नेशनल इन्सटीट्यूट आफ टैकनोलॉजी, पटना में आयोजित कार्यशाला के लिए किया गया था। नितिशा ने इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में शामिल होकर अनुसंधान की क्रियाविधि का प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर सभी की सराहना प्राप्त की। इस कार्यशाला में भी देशभर से 30 प्रतिभागी चुने जाना थे, जिसमें होनहार नितिशा मप्र से चुनी गई इकलौती प्रतिभागी थी।
ज्ञातव्य है कि अविनाश साहनी और श्रीमती नितिशा श्रीवास्तव नेट क्वालीफाई हैं एवं एमसीबीयू ,छतरपुर में वाणिज्य के प्राध्यापक डा.सुमति प्रकाश जैन के मार्गदर्शन में पीएच- डी. कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डा. डीपी.शुक्ला, डा.प्रभा अग्रवाल, डा.बीकेअग्रवाल,डा.ओपी अरजरिया,डा,एस.पी.जैन, डा.अशोक निगम, डा,नितेश मिश्रा सहित सभी शोधार्थियों ने इन दोनों शोधार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS