MP News : खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में विवादित बयान की शिकायत पहुंची चुनाव आयोग के पास

MP News : खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में विवादित बयान की शिकायत पहुंची चुनाव आयोग के पास
X
खंडवा में 30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी वाम द्वारा नामांकन जमा करने के अवसर पर आयोजित सभा में मंच से हनुमान पर विवादित टिप्पणी से सनातन धर्म का अपमान हुआ है।

भोपाल। खंडवा में 30 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी वाम द्वारा नामांकन जमा करने के अवसर पर आयोजित सभा में मंच से हनुमान पर विवादित टिप्पणी से सनातन धर्म का अपमान हुआ है। साथ ही यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है। इसलिए निर्वाचन आयोग कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त करे और उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई करे। यह मांग भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत में की है। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शमनोज द्विवेदी एवं प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा शामिल रहे।

वायरल वीडियो का यह है मामला

सोशल मीडिया पर सभा के वायरल वीडियो में मंच संचालक कहता है-’प्रभु रामचंद्र का स्वागत कीजिए, सीता माई का स्वागत, लक्ष्मण भइया का स्वागत कीजिए और बोलो प्रभु रामचंद्र की जय, सियापति हनुमान की जय।’ हालांकि हरिभूमि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर धार्मिक स्थल से मतदाता पहचान-पत्र बांटने के संदेश की चुनाव आयोग से शिकायत

आचार संहिता के उल्लंघन की एक शिकायत भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सुनील पांडे ने शिकायत में कहा कि वाट्सएप पर एक वर्ग विशेष के ग्रुपों पर और वर्ग विशेष के लोगों को व्यक्तिगत वाट्सएप के माध्यम से एक सन्देश किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुस्लिम बाहुल्य उत्तर भोपाल और मध्य भोपाल विधानसभा में वायरल किया गया है। सन्देश वायरल कर धार्मिक आधार पर वोट करने की अपील की जा रही है। धार्मिक स्थल से 100 प्रतिशत मतदाता पहचान पत्र बांटने की मुहिम का सन्देश भी वायरल किया जा रहा है।

Tags

Next Story