MP News : भड़काऊ भाषण की चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल। भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने निर्वाचन आयोग से तीन मामलों में अलग-अलग शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पहली शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद व उनके तथाकथित समर्थक के खिलाफ की गई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तथाकथित व्यक्ति रईस भाई (बकरों का कारोबारी) बताते हुए माइक पकड़कर भाषण दे रहा है कि हमें आरिफ मसूद को किसी भी हालत में चुनाव में जीताना है।
मार्को ने अपनी पत्नी की आय गलत बताई
उक्त व्यक्ति भाषण में हिंदू-मुस्लिम करते हुए स्थानीय और हिंदुओं के प्रति स्थानीय लोगों को भड़का रहा है। इस कारण चुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से शांति भंग हो सकती है। दूसरे एक अन्य मामले में विश्वकर्मा ने कहा कि 88-पुष्पराजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने भरे गए नामांकन पत्र में अपनी पत्नी की वर्ष 2018-19 तथा 2022-23 की गलत आय अंकित की गई है। वहीं, एक अन्य मामले में विधानसभा क्रमांक 82- धौहनी की कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश सिंह के नामांकन पत्र में अनियमितता की शिकायत की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS