MP NEWS : पन्ना कलेक्टर की शिकायत, कांग्रेसी नेता पहुंचे निर्वाचन आयोग

MP NEWS : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव ड्यूटी (Election Duty) में लगे कर्मचारियों (Employees) को मतदान (Voting) से वंचित करने (Not Allow) के आरोप (Accuse) कांग्रेस (Congress) ने लगाए है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अतिथि शिक्षकों सहित कर्मचारियों को मतदान न करने के आरोप लगाए हैं।
मुद्दे को लेकर पन्ना जिले की पवई विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन आयोग में पहुंच कर शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर पर कर्मचारियों को मतदान से वंचित करने के आरोप लगाए।
मतदान के बाद से शिकायतें
बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदान के बाद से कांग्रेस के नेता जिले के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराते नजर आ रहे हैं। इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक कलेक्टरों और एसपी के खिलाफ नेताओं द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
मध्य प्रदेश में अब तक जिन अधिकारियों के नाम पर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं ★रिजु बाफना- कलेक्टर, नरसिंहपुर★भास्कर लक्षकार- कलेक्टर, रतलाम ★संजीव श्रीवास्तव- कलेक्टर, भिंड ★सुभाष कुमार द्विवेदी- कलेक्टर, अशोकनगर ★दीपक आर्य - कलेक्टर, सागर ★साकेत मालवीय - कलेक्टर, सीधी ★अनुराग वर्मा - कलेक्टर, सतना ★संदीप माकिन - कलेक्टर, दतिया ★संदीप जीआर - कलेक्टर छतरपुर ★संजीव श्रीवास्तव - कलेक्टर, भिंड ★शैलेंद्र सिंह चौहान - मुरैना एसपी ★प्रदीप शर्मा - दतिया एसपी ★आदित्य प्रताप सिंह - जबलपुर एसपी ★अंकित जायसवाल - निवाड़ी एसपी ★अमित सांघी - छतरपुर एसपी। इन अधिकारियों पर नेताओं द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS