MP NEWS : अधिकारियों पर की गई कार्रवाई से भी कांग्रेसी असंतुष्ट, मांग जारी

MP NEWS : अधिकारियों पर की गई कार्रवाई से भी कांग्रेसी असंतुष्ट, मांग जारी
X
MP NEWS : बालाघाट। जिले के तहसीलदार और एसडीएम पर हुई निलंबन कार्यवाही के बाद भी कांग्रेसी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने प्रशासनिक कार्रवाई पूरी किये जाने के बावजूद भी असंतुष्ठि जाहिर क़ी है।

MP NEWS : बालाघाट। जिले के तहसीलदार और एसडीएम (SDM) पर हुई निलंबन (Suspended) कार्यवाही (Action) के बाद भी कांग्रेसी (Congress Leader) असंतुष्ट (Unhappy) नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने प्रशासनिक कार्रवाई पूरी किये जाने के बावजूद भी असंतुष्ठि जाहिर क़ी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व बालाघाट कलेक्टर गिरीश मिश्रा को सस्पेंड करने व चुनाव प्रक्रिया से हटाए जाने क़ी कांग्रेस नेताओं की मांग बरकरार है। कांग्रेसी नेता बालाघाट जिले के कलेक्टर पर लगातार धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं। मामले को लेकर गुरूवार को जिला स्तर पर हों कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों के साथ बड़ी बैठक हो सकती है।

निलंबन के आदेश

बता दें कि बालाघाट जिले के विधान सभा क्षेत्र कमांक 111 में पोस्टल बैलेट खोलने की शिकायत का मामला सामने आया था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा था। जहां नोड़ल अधिकारी के खिलाफ की कांग्रेसियों की ओर से शिकायत की गई। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित कर दिया। निर्वाचन आयोग को तहसीलदार की प्रक्रियात्मक गलती इस मामले में मिली। पोस्टल बैलेट को नियामानुसार खाेले जाने की अनुमति थी। मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

रिटर्निंग आफिसर विधान सभा क्षेत्र कमांक 111 को जिला कलेक्टर बालाघाट ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार रिटर्निंग आफिसर का सम्मपूर्ण प्रभार डिप्टी कलेक्टर को अस्थाई रूप से सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार कमिश्नर, जबलपुर संभाग, जबलपुर के आदेश कमांक /47/निर्वाचन /2023 जबलपुर के अनुसार गोपाल कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), बालाघाट एवं रिटर्निंग आफिसर विधान सभा क्षेत्र कमांक-111 बालाघाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


Tags

Next Story