MP News : जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबरा गई है कांग्रेस: शिवराज

MP News : जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबरा गई है कांग्रेस: शिवराज
X
मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को सागर जिले के खुरई में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बीना के विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुरई के 100 बिस्तर के सिविल अस्पताल का 150 बिस्तर के अस्पताल में उन्नयन, बरोदियां कला में एक शासकीय कॉलेज, बांदरी में शासकीय आईटीआई, बीना के भानगढ़ में शासकीय कॉलेज, खुरई के रजवांस में 132 केवी विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल-बीना-खुरई-सागर मार्ग को इंडसि्ट्रयल हब के रूप में विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार को सागर जिले के खुरई में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बीना के विधायक महेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए 216 करोड़ 46 लाख के विकास कार्यों का रिमोट से शिलान्यास किया।

युवा उद्योग लगाएं, पूरी मदद करेगी सरकार

चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना, केवल योजना नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास धनराशि की कोई कमी नहीं है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने बीना में 50 हजार करोड़ से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स की आधार शिला रखी। उन्होंने युवाओें से कहा कि वे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर अपना उद्योग स्थापित करें, सरकार उनकी मदद करेगी।

उत्तराखंड यदि देवभूमि तो बुंदेलखंड वीरो भूमि: धामी

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड यदि देवभूमि है तो बुंदेलखंड वीरों की भूमि है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक ताकत बढ़ी है। प्रधानमंत्री भारत को विश्व का सिरमौर और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहे है। वर्ष 2003 की तुलना में आज का मध्यप्रदेश विकसित और समृध्द है। बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।धामी में सागर में बिताए बचपन के दिनों का भी जिक्र किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश के लिए ईश्वर का वरदान है। खुरई विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए जो मांगा गया उन्होंने कभी इंकार नहीं किया। खुरई की जनता उनका यह ऋण कभी नहीं चुका सकती।सौगात खुरई को दी है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं।

जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे समर्थन से घबरा गई है कांग्रेस: शिवराज

भाजपा मप्र में कराए गए गरीब कल्याण एवं जनहितैषी कार्यों के आधार पर पार्टी आपका आशीर्वाद लेने प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है। यात्राओं को मिल रहे जन समर्थन से कांग्रेस घबराई हुई है। उनकी जन आक्रोश रैली की हवा निकल गई है और इससे कांग्रेसी बौखलाए हुए हैं और अधिकारियों को धमकी देने लगे हैं। सीएम चौहान ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के विदिशा के गंजबासौदा पहुंचने पर आयोजित जनसभा मेंे कहा कि दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर वित्त विभाग के अधिकारियों को धमकी दी है। वे अधिकारियों से कह रहे हैं कि पैसे कहां से आ रहे हैं। मेरे भाई-बहनों, जब कमलनाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो रोते ही रहते थे।

इससे पहले यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

मैं क्या करूँ, मेरे पास पैसे ही नहीं हैं। लेकिन मामा छाती ठोककर कहता है कि मेरे पास पैसों की कमी नहीं है। जनता की सेवा के लिए ही यह सरकार है। उन्होंने जनता को सुविधा नहीं दी इसीलिए कुर्सी से उतर गए। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं इन कांग्रेसियों के बहकावे में मत आना। ये चुनाव आते ही झूठ-फरेब करने लगते हैं और सत्ता में आने के बाद जनता को ही भूल जाते हैं। आपकी सेवा करने वाली जनहितैषी भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनाना है। इस अवसर पर प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं उषा ठाकुर ने भी संबोधित किया। इससे पहले यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

जनकल्याण और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के माधवगंज चौराहे पर एक जनसभा कहा कि उनकी सरकार में जनकल्याण और विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और सरकार लाड़ली बहनों तथा उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के साथ सीएम आवास योजना में गरीबों को घर बनाने के लिए राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जनकल्याण की योजनाएं तो बंद की ही, विकास के कार्य भी रोक दिए। उन्होंने कहा कि आज सभी बंद योजनाओं को शुरू करने के साथ उनकी सरकार ने नारी सशक्तिकरण के लिए अनूठी लाड़ली बहना योजना शुरू की है।

Tags

Next Story