MP NEWS : मकान में घुसा मगरमच्छ, दहशत में आये लोग

MP NEWS : मकान में घुसा मगरमच्छ, दहशत में आये लोग
X
MP NEWS : मंदसौर। जिले के रहवासी क्षेत्र में मगरमच्छ के आ जाने से लोगाें के बीच दहशत का महौल रहा। दहशत में आये ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी।

MP NEWS : मंदसौर। जिले के रहवासी क्षेत्र में मगरमच्छ (Crocodile) के आ जाने से लोगाें के बीच दहशत (Fear) का महौल रहा। दहशत में आये ग्रामीणों (Villagers) ने इस घटना की जानकारी वन विभाग (Forest Department) और पुलिस (Police) को दी। टीम ने रेस्क्यू करते हुए मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे नदी ने में छोड़ दिया गया।

मिल रही जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के नारायणगढ थाना क्षेत्र के काल्याखेड़ी गांव के एक निर्माणाधीन मकान में गुरूवार की सुबह एक भारी भरकम मगरमच्छ घुस गया। घर मे मगरमच्छ की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई।

महिलाएं घबराईं

घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। टीम के पहुंचने से पहले तक ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर अपनी नजर बनाए रखी। करीब एक घंटे में वन अमला घटना स्थल पर पहुँचा और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।

बताया जा रहा है कि काल्याखेड़ी गांव में प्रभुलाल गुर्जर के निर्माणाधीन मकान में भारी भरकम मगरमच्छ अचानक घुस आया। ग्रामीणों के अनुसार मकान का रिकन्ट्रक्शन कार्य किया जा रहा था । निर्माणाधीन मकान में दरवाजे नहीं होने से मगरमच्छ आसानी से किचन तक पहुँच गया और गैस स्टोव पर बैठ गया। घर की महिलाएं जब सुबह चाय बनाने किचन तक पहुँची तो मगरमच्छ को देख घबरा गई। इसके बाद आस पड़ोस के लोगो को बुलाया। किचन में मगरमच्छ होने की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुँचा और मगरमच्छ को रेस्क्यु कर चंबल नदी में छोड़ दिया।

Tags

Next Story