Mp News : भगवान की फोटो छपे बैनर पर बच्चों को बैठाने पर नाराजगी, स्कूल संचालक पर मामला दर्ज

Mp News : शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस (independence day) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक स्कूल (School) में बच्चों (Students) को भगवान (God) के बैनर, पोस्टर जमीन पर बिछाते हुए बैठाया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज ने सख्त नाराजगी जताते हुए स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में 15 अगस्त को कार्यक्रम के मौके पर बच्चों को हिन्दू भगवान की फोटो लगे बैनर, पोस्टर पर बैठाया गया था। जिस पर बच्चे पैर रख खड़े होते भी देखे गए। मामला संज्ञान में आने पर हिंदू समाज स्कूल पहुंचा और अपनी नाराजगी जाहिर की। हालांकि देर से अपनी गलती का एहसास होने पर स्कूल के संचालक ने खुद को मॉफ करने की गुहार भी लगाई है।
घटना का वीडियो आया सामने
जिले के महावीर नगर में संचालित संस्कार स्कूल का यह मामला है जहां पर स्कूल प्रबंधन ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से बच्चों को भगवान के ही बैनर पोस्टर पर बैठाया था। इसकी भनक जब हिंदू संगठन को लगी तो हिंदू समाज के लोगों ने पहुंचकर घटना का वीडियो बनाया और स्कूल के संचालक भूपेंद्र जैन के खिलाफ हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया।
वीडियो में भगवान परशुराम और भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान के बैनर, पोस्टर पर बच्चों को खड़े होते और बैठे देखा गया। मामले की शिकायत दर्ज करते हुए स्थानी पुलिस ने स्कूल के संचालक उपेंद्र जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही स्कूल संचालक भी पुलिस कार्रवाई से बचने को कोशिश करते हुए ब्राह्मण समाज के लोगों से माफी मांगता रहा लेकिन समाज के लोगों ने संचालक की इस गलती को माफ नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS