MP News : परीक्षा सिर पर, अब तक जारी नहीं हुए बोर्ड कक्षाओं के सैंपल पेपर

MP News : परीक्षा सिर पर, अब तक जारी नहीं हुए बोर्ड कक्षाओं के सैंपल पेपर
X
प्रदेश में 6 दिसंबर से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित कक्षा नौवीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

भोपाल। प्रदेश में 6 दिसंबर से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित कक्षा नौवीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी तैयारियंा शुरू कर दी हैं, लेकिन अब तक बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं के लिए सैंपल पेपर जारी नहीं किए हैं। जबकि बोर्ड परीक्षा को अब सिर्फ दो माह ही बचे हैं।

सीबीएसई पैटर्न पर पेपर तैयार कराए जाएंगे

ऐसे में विद्यार्थियों को माशिमं के सेंपल पेपर का इंतजार है, ताकि वह पैटर्न में हुए बदलाव को समझ सकें और बेहतर तैयारी कर सकें। उल्लेखनीय है कि दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार करीब 19 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। माशिमं द्वारा इस बार सीबीएसई पैटर्न पर पेपर तैयार कराए जाएंगे। प्रश्न पत्र में आब्जेक्टिव को खत्म करने की बात कही गई है।सब्जेक्ट के चैप्टरों का समूह बनाकर माशिमं ने अंक योजना जारी की है।

Tags

Next Story