MP News : फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सक्रिय, उम्मीदवारों के प्रचार पर रखेंगे निगरानी

भोपाल। आचार संहिता लगने के बाद से जिले के 9 प्वाइंट्स पर पहले से ही एसएसटी टीमें निगरानी कर रही हैं। अब नामांकन फार्म भरना शुरू होने के साथ फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) भी सक्रिय हो गई हैं। सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों टीम के सदस्यों को बारिकियां बताईं। कलेक्टर ने कहा कि एसएसटी दल नाकों पर ठीक से चेैकिंग करें। इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराएं। एफएसटी और एसएसटी की टीम के साथ वीडियोग्राफर की टीम हर समय साथ रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि दोनों टीमें रोजाना की गई कार्रवाई की लिस्ट बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने दलों के प्रभारियों और कर्मचारियों को उनके कामों के बारे में बताया।
24 घंटे में लेंगे एक्शन
ट्रेनिंग में बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, अवैध रूप से खर्च करने, मतदाताओं को लालच देने सहित अन्य तरह की शिकायतों को 24 घंटे में निपटाया जाना चाहिए। इधर, उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए बैरसिया और उत्तर की व्यय प्रेक्षक रजनी रानी राय मो-8989296819, नरेला और दक्षिण-पश्चिम के सुधांशु राय मो-8989296821, मध्य की चंचल मीणा मो-8989296818, गोविंदपुरा और हुजूर के मानव बंसल मो-8989296820 से शिकायत की जा सकती है।
कंट्रोल रूम का फोन नंबर बदला
चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी और शिकायत के लिए जिला स्तर पर कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके फोन नंबर में बदलाव किया गया है। अब नया फोन नंबर 0755-2730395 है। इस पर सभी तरह की शिकायत की जा सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS