MP News : सात महीने में पूर्व आईएएस शाह का दूसरी बार पुनर्वास

MP News : सात महीने में पूर्व आईएएस शाह का दूसरी बार पुनर्वास
X
मप्र सरकार ने करीबी और भरोसेमंद अफसरों का रिटायरमेंट के बाद दूसरी बार पुनर्वास कर दिया है।

भोपाल। मप्र सरकार ने करीबी और भरोसेमंद अफसरों का रिटायरमेंट के बाद दूसरी बार पुनर्वास कर दिया है। आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले पूर्व आईएएस अशोक शाह को कामर्शियल टैक्स अपीलीय बोर्ड का चेयरमैन बना दिया है। शाह पहले गुणवत्ता कार्य परिषद के डीजी भी रह चुके हैं। खास यह है कि सिर्फ 7 महीने में ही शाह को सरकार ने दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी है।

1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं

दरअसल, कामर्शियल टैक्स अपीलीय बोर्ड के चेयरमैन जयदीप गोविंद का पिछले महीने निधन हो गया था। गोविंद की मौत के बाद यह पद खाली था। अशोक शाह साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एसीएस महिला बाल विकास रहते हुए काफी सुर्खियों में रहे और सरकार की किरकिरी भी हुई। उन्होंने महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। हालांकि सफाई दी कि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी। समझने में दिक्कत होने की वजह से गलत मतलब निकाला गया। शाह ने विभाग में रहते हुए कई गड़बड़ियों पर पर्दा नहीं डाला। जिसके बाद सरकार भी खफा रही लेकिन किसी भी आंच नहीं आने दी। यही कारण है कि मार्च 2023 में रिटायरमेंट के ठीक बाद उन्हें मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद का महानिदेशक बनाया गया था। अब शाह को कामर्शियल टैक्स अपीलीय बोर्ड का चेयरमैन बना दिया है।

Tags

Next Story