MP NEWS : ड्रिल मशीन के लिए ग्रीन कॉरिडोर, मजदूरों का रेस्क्यू जारी

MP NEWS : मुरैना। उत्तरकाशी (Uttarakashi) के सिलक्यारा टनल (Silqyara Tanal) में फँसे 41 मजदूरों (Peoples) को निकालने के लिए उड़ीसा (Udisha) के हीराकुंड (Heerakund) से चली बड़ी ड्रिल मशीन को मुरैना में ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शहर से बाहर निकाला।
करीब 10 किलो मीटर के ग्रीन कोरीडोर से निकालने के बाद मुरैना पुलिस प्रशासन ने मुरैना की सीमा से राजस्थान की सीमा में ड्रिल मशीन सहित वाहनों को प्रवेश कराया। जिससे सभी जिलों की पुलिस की सराहना भी की जा रही है।
तय समय पर पहुंचे उपकरण
बताया जा रहा है कि दिल्ली से यह आदेश जारी हुआ है जिसमें सभी जिलों से पुलिस प्रशासन की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मशीन को ले जाने वाले वाहन को निकाला जा रहा है। जिससे सही समय से यह वाहन सभी उपकरणों को लेकर तय समय में उत्तरकाशी पहुंचकर अपने कार्य को अंजाम दे सके।
बता दें कि उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में काम करते हुए 41 मजदूर अचानक से फंस गये। इन मजदूरों की जिंदगी को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें टनल क्षेत्र में तैनात की गई हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए करीब 2 सप्ताह से कोशिश की जा रही है। नए नए उपकरणों का प्रयोग इंजीनियरों की सलाह पर किया जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द इन मजदूरों को बाहर निकाला जा सके। इस स्थल तक ड्रिल मशीन सहित अन्य उपकरणों को विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इस कॉरिडोर बना कर पहुंचाने के लिए आदेश जारी किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS