MP NEWS : होनाहार युवक ने तैयार की खटिया कार, बनी है सुर्खियों में

MP NEWS : होनाहार युवक ने तैयार की खटिया कार, बनी है सुर्खियों में
X
MP NEWS : अशोकनगर। जिले के एक युवक ने जुगाड़ से खटिया कार बना कर लोगों को हैरान कर दिया है। युवक की मेहनत से तैयार कार आकर्षण का केंद्र बनी है।

MP NEWS : अशोकनगर। जिले के एक युवक (Young Man) ने जुगाड़ से खटिया कार (Khatiya) बना कर लोगों (Peoples) को हैरान कर दिया है। युवक की मेहनत (Hard Work) से तैयार कार आकर्षण (Attractive) का केंद्र बनी है। बिना पेट्रोल या डीजल के तैयार की गई यह खास कार चार्जिंग बैटरी से एक बार में 60 किलोमीटर की दूर तय कर सकती है।

इस खटिया कार को तैयार करने में करीब 25-30 हजार रुपए का खर्चा आया है। अपने नाम के अनुरूप यह कार एक चारपाई के मॉडल के रूप में ही तैयार की गई है। जिसमें चार पहिए लगाये गये हैं। इस खास कार में सेड डाल कर इसकी छत भी तैयार की गई। यह खटिया कार सभी ओर से खुली है।

करते हैं प्रयोग

अशाेकनगर जिले के सेमरखेड़ी गांव के रहने वाले हाेनहार युवक पवन ओझा ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए इस खटिया कार की सौगात अपने गांव के लोगों को दी है। खटिया की बुनाई की तरह ही कार में बैठने वाले लोग बैठ कर खटिया का ही आनंद कार में ले रहे हैं। इस लिए इसे खटिया कार का नाम भी दिया गया है।

पवन ओझा के बारे में जानकारी दी गई है कि वह शुरू से पढ़ाई में कमजोर होने के चलते 10 वीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। इसके बावजूद भी पवन का दिमाग तकनीकी की ओर हमेशा खिंचता है। वह अपने बचपने के दिनों से ही नया नया प्रयोग करते आ रहे हैं। पवन ने मोटर वाइंडिंग का काम भी सीखा है। अपने प्रयोगों के चलते उन्होंने इस कार काे तैयार कर दिखा दिया। उनकी यह कार सुर्खियों में है। लोग उनसे मिलकर कार में बैठने का आंनद ले रहे हैं। पवन के इस कारनामें की प्रशंसा मशहूर उ‍द्योगपति आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं। हर कोई पवन ओझा के दिमाग और उनके प्रयोग की प्रशंसा कर रहा है।


Tags

Next Story