MP News : नामांतरण, एनओसी, फ्री होल्ड सेवाओं में देरी पर सख्त हुआ हाउसिंग बोर्ड

भोपाल। हाउसिंग बोर्ड प्रशासन ने लोक सेवा गारंटी के तहत आने वाली नामांतरण, हस्तांतरण, एनओसी, फ्री होल्ड जैसी सेवाओं में देरी को लेकर सख्त रूख अपनाया है। प्रदेश के जिस सर्किल या डिविजन में इन सेवाओं को लेकर आवेदन को निपटाने में देरी होगी, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। जिम्मेदार अधिकारी के वेतन में कटौती भी की जाएगी। बोर्ड की चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बिदिशा मुखर्जी ने गुरुवार को भू-अर्जन एवं संपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में ये निर्देश जारी किए।
समय पर मिलेगी आवंटियों को सूचनाएं
मुखर्जी ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के जिन आवंटियों के मोबाइल नंबर, ई-मेल व केवाईसी अपडेट नहीं हैं, उनको एक महीने में पूरा किया जाए, ताकि सभी आवंटियों को जरूरी सूचना समय पर मिलती रहे। मुख्य संपदा अधिकारी डीएस तोमर ने सभी सर्कल से हाउसिंग बोर्ड के गठन के उपरान्त मंडल को आवंटित भूमि और भू-अर्जन से प्राप्त भूमि के संबंध में संपूर्ण जानकारी मांगी है। उन्होंने डिजिटाइजेशन के काम तेजी लाने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हुई इस बैठक में प्रदेश के सभी सातों सर्कल के अधिकारी व इंजीनियर शामिल हुए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS