MP NEWS : यात्री बस में भीषण आग, राहगीराें में दहशत का महौल

MP NEWS : यात्री बस में भीषण आग, राहगीराें में दहशत का महौल
X
MP NEWS : भिंड। जिले में एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग जाने से दहशत का महौल बना रहा। रात के अंधेरे में मुख्य सड़क पर बस तेज लपकों के साथ जलती रही।

MP NEWS : भिंड। जिले में एक यात्री (Passenger) बस (Bus) में अचानक भीषण आग (Fire) लग जाने से दहशत (Fare) का महौल बना रहा। रात के अंधेरे में मुख्य सड़क (Road) पर बस तेज लपकों के साथ जलती रही। बस में हुई आगजनी की इस घटना की जानकारी तत्काल ही स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड़ को दी गई।

बताया जा रहा है कि चंबल पुल से पहले दिल्ली जा रहे यात्रियों को उनके स्टाप पर उतारकर जब यह बस जा रही थी इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस से तेज लपकें उठने लगी। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहन चालक दूर खडे हो गये।

पुलिस मौके पर

घटना को देखते हुए कुछ लोगों ने तुरंत ही फायर बिग्रेड़ को सूचना दी। कुछ समय बाद यहां दमकल की गाड़ी मौके पर पहुचीं। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास किए और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। घटना स्थल पर तुरंत ही पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची।

मिल रही जानकारी के अुनसार चंबल पुल की ओर यह बस जब जा रही थी तभी यह हादसा हो गया था। बस ड्राइवर ने इससे पहले दिल्ली की ओर जाने वाली सवारियों को जब उनके स्टाप पर छोड़ और बस चंबल पुल के लिए रवाना हुई इस दौरान बस में आग लग गई। आगजनी के घटना के दौरन बस में सिर्फ ड्राइवर और कंडेक्टर ही थे। दोनों ने आगजनी की घटना को देखते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में किसी भी तरह की जानहानि की जानकारी सामने नहीं आई है। आगजगी की घटना को लेकर राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाते हुए वॉयरल कर दिया।

Tags

Next Story