Mp News : प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकली विशाल कावड़ यात्रा, देशभर से शिवभक्त हुए शामिल

Mp News : सीहोर। सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की अगुवाई (Leadership) में विशाल कावड़ यात्रा (Kawand Yatra) सीहोर (Sehore) में निकाली गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर स्टाल लगाकर कावड़ यात्रियों की सेवा (Service) भी की गई और हेलीकॉप्टर से इन यात्रियों पर फूलों की बारिश भी की गई। भारी संख्या में कांवड़ यात्रियों को देखते हुए स्थानीय लोग भी गर्व से फूले समा रहे थे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कावड़ यात्रा में करीब 7 लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के आवाहन पर देश भर से लाखों की तादाद में शिवभक्त सीहोर पहुंचे। यहां सिवान नदी से जल भरते हुए कावड़ यात्रा शुरू की गई जो अलग-अलग स्थानों से होते हुए सीहोर कुबेरेश्वर धाम पहुंची।
गूंजे शिव के नारे
बताया जा रहा है कि करीब 15 किलोमीटर की दूरी कावड़ यात्रियों ने तय की। सिवान नदी से भरे गए जल को कुबेरेश्वर धाम में भगवान शिव को अर्पित किया गया। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु शिवभक्ति में डूबे नजर आये। जय भोले, बम बम भोले, हर हर भोले का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ते रहे। डीजे सहित अलग अलग बैंड द्वारा शिव भक्ति के गाने तराने लगातार इस दौरान गूंजते रहे।
बता दें कि सावन महीने के आखिरी दिनों में यह विशेष कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें मध्यप्रदेश के साथ ही साथ अलग-अलग प्रदेशों से शिवभक्त शामिल हुए। कावड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहा और कावड़ यात्रियों को सुविधा देते हुए भोपाल इंदौर मार्ग के हाईवे को डाइवर्ट भी किया गया। जिससे कि भक्तिभावना के बीच लोगों को असुविधा न हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS