MP News : 15 महीने में नाथ की नीतियों की वजह से जनता त्रस्त थी

MP News : 15 महीने में नाथ की नीतियों की वजह से जनता त्रस्त थी
X
भाजपा व कांग्रेस के बीच लगभग हर दिन आरोप-प्रत्यारोप व सवाल-जवाब हो रहे हैं। कभी भाजपा तीखे सवाल कर रही है तो कभी कांग्रेस 18 वर्ष के भाजपा शासन पर सवाल पूछ रही है।

भोपाल। भाजपा व कांग्रेस के बीच लगभग हर दिन आरोप-प्रत्यारोप व सवाल-जवाब हो रहे हैं। कभी भाजपा तीखे सवाल कर रही है तो कभी कांग्रेस 18 वर्ष के भाजपा शासन पर सवाल पूछ रही है। बुधवार को फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किए। उन्होंने कहा कि आप मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या पाप किया है, तो बता दूं कि इसकी लंबी फेहरिस्त है। 15 महीने में आपकी नीतियों की वजह से जनता त्रस्त हो गई। ऐसे में आपको बगैर गुमराह किए पाप का एक-एक का जवाब देना चाहिए। इसके बजाए आप इधर-उधर की बातें करते हो।

कफन के 5 हजार रुपए भी गरीबों को देना बंद कर दिए

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ पूछते हैं कि मैंने क्या पाप किया? ऐसे में उन्हें जवाब मैं दे रहा हूं। .. तो आपने कफन के 5 हजार रुपए भी गरीबों को देना बंद कर दिए थे, यह पाप किया था आपने, जो हम गरीबों को देते थे। सवा साल में आपसे प्रदेश का सत्यानाश कर दिया था। कमलनाथ पूछते हैं, मैने क्या गुनाह किया था? मैंने क्या पाप किया था? तो इसका भी जवाब दीजिए। मैं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्याओं की शादी करवाता था। पर अापने कन्याओं के खाते में पैसा नहीं जाने दिया। ऐसी कन्याओं की शादी हो गई, पर एक पैसा नहीं मिला।

प्रसूता महिलाओं को लड्डू का पैसा भी नहीं दिया

चौहान ने एक और सवाल किया कि मैं गरीब बहनों को बेटा-बेटी के जन्म के पहले 4 हजार और जन्म के बाद 12 हजार रुपए लड्डू खाने के लिए देता था। कमलनाथ आपने तो गरीब बहन के लड्डू भी छीन लिए। क्या यह पाप नहीं था..? आपने पाप यह भी किया कि मेरे बच्चों की साइकिल छीन ली। आपने पाप यह भी किया कि 12 वीं में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों को लैपटाप देता था, कमलनाथ ने बच्चों से लैपटाप छीन लिए। बुजुर्गो को तीर्थदर्शन कराने के लिए ले जाता था, आपने बुजुर्गो की तीर्थ दर्शन योजना बंद करना दी। आपने इतने पाप किए कि उसकी गिनती नहीं है। प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि बनाई। आपने किसानों के नाम ही नहीं भेजे। बताओ यह पाप था कि नहीं, मैं आप से पूछना चाहता हूं।

Tags

Next Story