MP News : सूचना आयुक्त की बैठक स्थगित, नेता प्रतिपक्ष ने जताई थी आपत्ति

MP News : सूचना आयुक्त की बैठक स्थगित, नेता प्रतिपक्ष ने जताई थी आपत्ति
X
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बाद सूचना आयुक्त की बैठक स्थगित हो गई। जानकारी के अनुसार आज राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने सोमवार को चयन समिति की बैठक बुलाई थी

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की आपत्ति के बाद सूचना आयुक्त की बैठक स्थगित हो गई। जानकारी के अनुसार आज राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने सोमवार को चयन समिति की बैठक बुलाई थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह नौ बजे होनी थी। नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह ने कहा कि मुझे सोमवार की सुबह 8.40 पर सूचना दी। 20 मिनट में मैं कैसे भिंड से भोपाल पहुंच पाऊंगा।

मध्यप्रदेश सरकार आचार संहिता लगने से पहले सूचना आयुक्त की नियुक्ति करना चाहती है। इसके लिए सोमवार को सुबह 9 बजे एक बैठक रखी गई थी । इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस पर एतराज जताया था। उन्होंने कहा कि बैठक के लिए कम से कम तीन दिन पहले सूचना मिलनी चाहिए। तत्काल बैठक बुलाने की आवश्यकता नहीं है।

स्थगित कर दिया

राज्य सूचना आयोग में 11 में से आठ पद अभी रिक्त है। पिछले 3 साल से इसकी कवायद चल रही है, किंतु अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई। अब चूंकि विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है, ऐसे में सरकार चाहती है कि सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को भर दिया जाए। इसके लिए सुबह 9 बजे बैठक बुलाई गई थी । जिसे अब स्थगित कर दिया है।

Tags

Next Story