MP Weather Update : फिर बरसे बदला .....आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

भोपाल। प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से तेज बारिश का दौर जारी है। पन्ना में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि शाहनगर के खर्रा गांव में भी आकाशीय बिजली से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इधर, राजधानी भोपाल में दिनभर की गर्मी और उमस के बाद देर शाम करीब 8.30 बजे तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई जो करीब 2 घंटे तक जारी रही। उधर बड़वानी के सेंधवा सहित आधा दर्जन जिलों में गुरुवार को तेज बारिश से नाले उफन गए। सुबह से शाम तक मंडला, रीवा में करीब 35 मिमी बारिश हुई।
सामान्य बारिश दर्ज की गई
वहीं करीब एक दर्जन जिलों में सामान्य से औसत वर्षा दर्ज की गई। इधर, भोपाल में भी शाम से छाए बादल देर शाम तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बरसे। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में शनिवार या उसके बाद से सिस्टम का ज्यादा असर होगा, जिससे कई जिलों में तेज बारिश होगी। भोपाल में भी सामान्य और बीच-बीच में तेज बारिश का दौर चलेगा। खंडवा, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी और इंदौर में तेज बारिश के बाद घर-दुकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भर गया। इंदौर, खंडवा और सागर में भी जमकर बारिश हुई है। विदिशा, धार और छिंदवाड़ा, नौगांव में भी सामान्य बारिश दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS