MP News: 9 मई को छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे कमलनाथ, एक साथ प्रदेश के हर जिले में प्रेस वार्ता

MP News: 9 मई को छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे कमलनाथ, एक साथ प्रदेश के हर जिले में प्रेस वार्ता
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा में अपनी सबसे महत्वपूर्ण नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया है कि इस दिन प्रदेश के हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 9 मई को छिंदवाड़ा में अपनी सबसे महत्वपूर्ण नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे। यह भी निर्णय लिया गया है कि इस दिन प्रदेश के हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मीडिया विभाग की बैठक में योजना के प्रचार प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार, मीडिया विभाग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रवक्ता एवं संभागीय प्रवक्ता शामिल हुए ।

योजना में ये मिलेगा महिलाओं को

कमलनाथ द्वारा घाषित नारी सम्मान योजना के तहत यदि पार्टी सत्ता में आई तो प्रदेश की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कमलनाथ ने यह घोषणा मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना के जवाब में की है।



Tags

Next Story