MP News : MP की लेडी IAS की महिला सांसदो को खरी- खरी , 'मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा'

भोपाल । Flying Kiss मामले में मध्यप्रदेश की सीनियर IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन की टिप्पणी सामने आई है। उनके द्वारा भाजपा सांसदों द्वारा लोकसभा स्पीकर को दिए गए शिकायत पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है और लिखा है कि, ज़रा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?
शैलबाला मार्टिन की टिप्पणी सामने आई
हुआ यह था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी पर महिला सांसद को फ्लाइंग किस किये जाने का आरोप लगाया था जिसके बाद यह मामला बढ़ता जा रहा है। जिस पर मध्यप्रदेश की सीनियर IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन की टिप्पणी सामने आई है ।
मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा?
सीनियर महिला आईपीएस ने कहा कि सोचे कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा? इससे आईएएस शैलबाला मार्टिन का इशारा हिंसा ग्रस्त मणिपुर से सामने आए उस वीडियो की ओर था जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था।
कौन हैं शैलबाला मार्टिन
शैलबाला मार्टिन 2009 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी राय रखते रहती हैं। 56 साल की उम्र में उन्होंने एक पत्रकार से शादी रचाई है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS