MP News : नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र , प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की करी मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।
अब इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के द्वारा दोबारा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा गया है । जिसमें उन्होंने लहार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक द्वारा की गई मीटिंग का मामला उठाया है । गोविंद सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक की मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे । जिस पर उन्हें आपत्ति है ।
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के द्वारा पत्र में लिखा गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली
विषय:- विधानसभा क्षेत्र लहार (भिण्ड) में भाजपा के कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी के भाग लेने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में । - 000 -
विगत दिनों भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र में बदलापुर (उ.प्र.) के भाजपा विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा को भेजा गया है। सत्तापक्ष के इशारे पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक लहार एस.डी. एम श्री नवनीत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. श्री रविन्द्र बिलवाल सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार, विकासखण्ड अधिकारी जनपद पंचायत लहार तथा तहसीलदार लहार मौजूद थे, जिन्हें भाजपा के पक्ष में कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए। जोकि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। चूंकि प्रदेश में अघोषित चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है एवं सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है ।
आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर प्रशासन पर दबाव बनाकर शासकीय मशीनरी को चुनाव कार्य में लगाकर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सत्तापक्ष के इशारे पर पूरा प्रशासन तंत्र भाजपा की कठपुतली बनकर कार्य कर रहा है। कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा विधायक श्री रमेशचन्द्र मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति के संबंध में समाचार पत्र की छायप्रति संलग्न हैं ।
अतः अनुरोध है कि लहार (मिन्ट) में भाजपा कार्यकर्ता की बैठक में मौजूद लहार एस.डी.एम. श्री नवनीत शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. श्री रविन्द्र बिलवाल सहित अन्य उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न हो सके ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS