MP News : नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र , मुख्य सचिव को हटाने की करी मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।
लेकिन अबकी बार कांग्रेस के द्वारा सरकार पर नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस पर सवाल उठाए गए हैं हुआ यह है कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है की निष्पक्ष और इमानदारी के साथ चुनाव करवाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाना जरूरी है ।
क्या लिखा है पत्र मे
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र मे लिखा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली विषय:- मध्यप्रदेश के मुख्यसचिव के संबंध में ।101
उपरोक्त विषयान्तर्गत दैनिक भास्कर समाचार पत्र दिनांक 19.08.2023 में प्रकाशित खबर की छायाप्रति संलग्न है जिसमें माननीय नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल (N.G.T) की बैंच द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के पूरे सिस्टम को ही अक्षम बताया गया है एवं मुख्यसचिव द्वारा बिना पढ़े शासन का पक्ष रखने पर 05 लाख रूपए की पेनाल्टी लगाई गई हैं एवं सख्त टिप्पणी की है कि ऐसे राज्य का भगवान ही मालिक है।
निर्वाचन आयोग निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसे मुख्यसचिव को सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रदेश सरकार की अनुकम्पा पर 6-6 माह के लिए सेवा वृद्धि की गई है। क्या ऐसे मुख्यसचिव श्री इकबाल सिंह बैस के रहते मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पूर्ण ईमानदारी एवं निष्पक्षता से संपन्न होंगे, यह यक्ष प्रश्न है ? मेरे द्वारा पूर्व में भी श्री बैस की सेवा वृद्धि नहीं किए जाने हेतु आपको पत्र लिखा था।
मेरा आपसे अनुरोध है कि मध्यप्रदेश के मुख्यसचिव श्री इकबाल सिंह बैस को तत्काल पद से हटाकर अन्य किसी अधिकारी को नियमित मुख्यसचिव के पद पर नियुक्त करने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने का कष्ट करें ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS