MP NEWS : नेता और उनके पुत्र पर फसल घोटाले का आरोप, पुलिस में शिकायत

MP NEWS : नेता और उनके पुत्र पर फसल घोटाले का आरोप, पुलिस में शिकायत
X
MP NEWS : शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर विधानसभा से एक नेता और उनके पुत्र पर सरकारी गेहूं और चना का घोटाल करने का खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है।

MP NEWS : शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर (Sajapur) विधानसभा से एक नेता (Bjp Leader) और उनके पुत्र (Leader Son) पर सरकारी (Government) गेहूं (Wheat) और चना का घोटाल करने का खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नेता और उनके पुत्र का नाम आने के बाद पुलिस में शिकायत की जा रही है।

तैयार फसलों का घोटाला करने के आरोप में नेता और उनके पुत्र पर fir दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में करीब 32 करोड़ से ज्यादा के घोटाले किया गया है। आरोपियों पर लगभग 30 हजार मेट्रिक टन सरकारी गेहूं और चना खराब करने का आरोप लग रहा है। मामले में फिलहाल अभी किसी का स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story