MP NEWS : शिविर में मरीजों का परीक्षण कर दी दवाएं, आयुष्मान कार्ड की बताई महत्ता

MP NEWS : सीहोर। जिले के भेरूंदा (Bherunda) में आयुष्मान भवः (Ayushman Bhava) अभियान (Campaign) के अंतर्गत विशाल आयुष्मान मेला (Mela) एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (Camp) का आयोजन किया गया। शिविर में नगर के कृषक संगोष्ठी भवन में स्वास्थ्य शिविर में पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल से करीब 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविर में नगर परिसर अध्यक्ष मारुति शिशिर द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा जो चलाई गई योजनाओं के बारे में बताया गया। मारुति शिशिर द्वारा आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया गया आयुष्मान कार्ड से ₹500000 तक का इलाज फ्री किया जाता है।
नशे से दूर रहने के सुझाव
जानकारी यह भी दी गई कि विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा हड्डी रोग, स्त्री रोग, के साथ कई अन्य बीमारियो का पंजीयन कर मरीजो का नि:शुल्क उपचार किया गया। जिले के सीबीएमओ,डाॅ मनीष सारस्वत भेरूंदा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिविर में अपनी भागीदारी दी।
सीहोर जिले में आयुष्मान भवः अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले के आयोजन विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूद में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते उन्हे दवाएं दी गई। स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीजों को उचित परामर्श देते हुए बीमारियों से बचने के सुझाव भी दी गया। आयोजित शिविर में सभी को निःशुल्क दवायें वितरित करते हुए स्वास्थ्य टीम ने लोगों को उनके खान पान से संबंधित चीजों को जोड़ने और नशे से बचने के लिए भी सुझाव दिये।
भेरुंदा से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS