MP NEWS : रामराजा के दरबार में मंत्री, भाजपा की सरकार बनने का दावा

MP NEWS : रामराजा के दरबार में मंत्री, भाजपा की सरकार बनने का दावा
X
MP NEWS : निवाड़ी। जिले के ओरछा पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका।

MP NEWS : निवाड़ी। जिले के ओरछा (Orcha) पहुंचे केंद्रीय मंत्री (Union Minister) प्रहलाद पटेल (Prahelad Patel) ने रामराजा सरकार (Ramraja Lok) के दरबार (Campus) में मत्था टेका। वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद पटेल ने भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अटकलों से राजनीति नहीं होती है।

एग्जिट पोल के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मध्य प्रदेश में हम पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो शुरू से ही कहते आ रहा हूं कि जिस दिन से हम लोग ने चुनाव अभियान प्रारंभ किया था उस दिन से लेकर मतदान तक मेरा वाक्य नहीं बदला।

गिनाये कारण

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पूर्व से मेरे बयानों देख लीजिए मैं कहता था कि 2023 में जनता सरकार को दोहराएगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी अपनी बात पर कायम हूं, मैं 2003 की ही तरह मध्य प्रदेश में परिवर्तन देख रहा हूं, उस समय हम विपक्ष में थे, अभी हम सत्ता में हैं, और उसके तीन ही कारण हैं।

मंत्री प्रहलाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने वह चार स्तंभ कहे हैं, गरीब कल्याण का संकल्प, महिला सशक्तिकरण का संकल्प, हमारे बच्चों की जिंदगी हमसे बेहतर हो, और चौथा किसान का सम्मान, जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर किया है इसके सामने कोई दूसरी चीज नहीं ठहरती। बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता अपने पूर्व के बयानों को भी याद दिला रहे हैं। कई ऐसी एजेंसियों ने मध्य प्रदेश में भाजपा की 150 से ज्यादा सीटों के आने के आंकड़े बताये हैं। इन आंकड़ों को लेकर भाजपा अतिउत्साहित नजर आ रही है।


Tags

Next Story