MP NEWS : मंत्री कमल पटेल ने पुलिस टीम कार दुर्घटना पर जताया शोक, घायलों का इंदौर में इलाज

MP NEWS : मंत्री कमल पटेल ने पुलिस टीम कार दुर्घटना पर जताया शोक, घायलों का इंदौर में इलाज
X
MP NEWS : खरगोन। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने खरगोन जिले के सनावद वापस लौट रहे अपने कर्तव्य पर तैनात पुलिस टीम कार दुर्घटना हादसे पर ट्वीट के माध्यम से गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

MP NEWS : खरगोन। प्रदेश सरकार (Government) के कृषि मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने खरगोन (Khargon) जिले के सनावद (Sanavad) वापस लौट रहे अपने कर्तव्य पर तैनात पुलिस टीम (Police Team) कार दुर्घटना हादसे पर ट्वीट के माध्यम से गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मंत्री पटेल ने कहा कि इस भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस उप निरीक्षक एवं एक आरक्षक की मृत्यु का हृदय विदारक समाचार मिला।मन बहुत दु:खी हुआ। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक आरक्षक और एक होमगार्ड सैनिक को इलाज हेतु इंदौर रेफर किया गया है।मंत्री पटेल ने दिवंगत आत्माओं के प्रति परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए ईश्वर के चरणों में स्थान मिलने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही मंत्री पटेल ने कहा कि दु:ख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

कार में 5 पुलिसकर्मियों

खरागोन जिले में पुलिस टीम की कार दुर्घटना हादसे पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट पटेल ने कहा दु:ख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। पटेल ने ट़्वीट में लिखा कि सुबह खरगोन जिले में अपनी ड्यूटी से सनावद वापस लौट रहे 5 पुलिसकर्मियों की कार बड़वाह के पास दुर्घटनाग्रस्त होने एवं इस भीषण सड़क हादसे में 2 पुलिस उपनिरीक्षक एवं 1 आरक्षक की मृत्यु का हृदय विदारक समाचार मिला।

मंत्री पटेल ने अपने ट्वीट में बताया कि 1 आरक्षक एवं 1 होमगार्ड सैनिक को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, ॐ शांति शांति, दुःख की इस कठिन घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

Tags

Next Story