MP News : विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नरसिंहपुर कलेक्टर को नहीं हटाने को कहा

MP News : विधायक पटेल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नरसिंहपुर कलेक्टर को नहीं हटाने को कहा
X
मप्र कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग को तीन शिकायती पत्र दिया। इसमें तीन अफसरों को तत्काल हटाने की मांग की।

भोपाल। केंद्रीय मंत्री व भाजपा के विधायक पद के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल के भाई भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना को राजनैतिक कारणों से नहीं हटाने तथा उन्हें यथावत रखने को कहा है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि बाफना के कार्यप्रणाली से नरसिंहपुर की जनता खुश है। उन्हें किसी की शिकायत पर हटाना अस्वीकार होगा और जनविराेधी भी है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सागर आए हुए थे तो लाड़ली बहना को सागर पहुंचाने में प्रमुख भूमिका रही। गाडरवाड़ा में भी मुख्यमंत्री का सफल कार्यक्रम रहा था। अच्छा कार्य करने वाले अफसर को पुरस्कृत किया जाना चाहिए न कि हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईमानदार अधिकारी को पुरस्कृत किया जाना चाहिए न कि हटाया जाना चाहिए। विधानसभा चुनाव में बाफना को नरसिंहपुर में रखा जाए ताकि निष्पक्ष ढंग से चुनाव हो सके। हालांकि हरिभूमि उनके इस पत्र की पुष्टि नहीं करता।

चुनाव की घोषणा के बाद समस्त शक्तियां चुनाव आयोग के पास

यह दिलचस्प है कि चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद संबंधित राज्य की समस्त शक्तियां चुनाव आयोग के पास हो जाती है। यहां तक कि डीजीपी व उनके मातहत सभी पुलिस अफसर व कर्मचारी कानून व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर सीधे रूप से चुनाव आयोग की देखरेख में काम करता है। मुख्य सचिव भी किसी कलेक्टर की नियुक्ति आयोग की मंजूरी के बाद ही करते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री किसी कलेक्टर को कैसे यथावत रख सकते हैं, जब तक आयोग न चाहे।

इधर,कांग्रेस ने नरसिंहपुर कलेक्टर को हटाने के साथ ही विधायक जालम सिंह के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की

चुनाव आयोग को तीन शिकायती पत्र दिए

मप्र कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग को तीन शिकायती पत्र दिया। इसमें तीन अफसरों को तत्काल हटाने की मांग की। पार्टी ने नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना को तत्काल हटाने की भी मांग करते हुए विधायक जालम सिंह पटेल पर आचार संहिता का उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की है। एक अन्य पत्र में आजीविका मिशन के सीईओ ललित बेलवाल को भी हटाने की मांग की है। इसके साथ ही एक अन्य अफसर को भी हटाने की मांग की है।

कलेक्टर रिजु बाफना को तत्काल हटाने की मांग की

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ एडि. सीईओ राजेश कौल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कौल को तीन पत्र सौंपे। इन तीनों मे दिए गए तथ्यों के आधार पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। पहले पत्र में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता विधायक पटेल चुनाव कार्यो में हस्तक्षेप कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कलेक्टर बाफना भाजपा समर्थित अधिकारी प्रतित हो रहे हैं। उन्हें तत्काल स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए। धनोपिया ने कहा कि निष्पक्ष रूप से स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए यह कार्रवाई जरूरी है। दूसरे पत्र में धनोपिया ने कहा कि रिटायर्ड आईएफएस अफसर बेलवाल के खिलाफ लोकायुक्त में भी भ्रष्टाचार की शिकायत लंबित है। वे आजीविका मिशन की महिलाओं के बीच में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल हटाया जाए।

Tags

Next Story