MP News: नंद किशोर वर्मा बने शिल्पी मंडल के अध्यक्ष , जारी हुआ आदेश

MP News: नंद किशोर वर्मा बने शिल्पी मंडल के अध्यक्ष , जारी हुआ आदेश
X
शिवराज सरकार ने राज्य के शिल्पी मंडल के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता नंद किशोर वर्मा का नाम घोषित कर दिया है। इसका आदेश गुरुवार 20 जुलाई को जारी किया गया है।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिससे पहले सत्भाता मे आसीन भाजपा के द्वारा विभिन्न पदों पर तैनाती की जा रही है। इसी क्रम में शिवराज सरकार ने राज्य के शिल्पी मंडल के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता नंद किशोर वर्मा का नाम घोषित कर दिया है। इसका आदेश गुरुवार 20 जुलाई को जारी किया गया है। भाजपा नेता नंद किशोर वर्मा इससे पहले भी कई शासन के पदों पर रह चुके हैं।

नन्दकिशोर वर्मा का कार्यकाल दो वर्ष का है

जारी किये गए आदेश में बताया है कि, राज्य शासन एतद्द्वारा नंदकिशोर वर्मा रेजिडेंट राजवंश बोर्ड कॉलोनी, पीथमपुर, जिला धार को मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। नन्दकिशोर वर्मा का कार्यकाल दो वर्ष अथवा मनोनयन वापस लेने तक जो भी पहले हो, तक होगा।





25 आई ए एस और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी हुआ था तबादला

गुरुवार को सिर्फ एक यह तैनाती नहीं हुई है इसके अलावा 25 आई ए एस और 42 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला भी किया गया है । शासन के द्वारा जो आदेश जारी किया गया है उसके अंतर्गत कुछ इस को जिला पंचायत का सी ई ओ भी बनाया गया है । इनमें अक्षत जैन, दिलीप कुमार ,हिमांशु प्रजापति ,प्रकाश सिंह नगर के अलावा अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हैं। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है वह बैतूल, दामोह, रतलाम, उज्जैन, मंडला ,अनूपपुर और झाबुआ के सीईओ शामिल हैं । इन सभी के अलावा बुरहानपुर देवास नकसिंहपुर और निमाड़ी के जिला पंचायत सीईओ का तबादला कर दिया गया है।

Tags

Next Story