MP NEWS : किसानों के हंगामे के बाद महाप्रबंधक को हटाने की खबर, मनमानी और भ्रष्टचार का आरोप

MP NEWS : किसानों के हंगामे के बाद महाप्रबंधक को हटाने की खबर, मनमानी और भ्रष्टचार का आरोप
X
MP NEWS : टीकमगढ़। जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मानवेंद्र सिंह परमार प्रभार से हटा दिया गये। सूत्रों के अनुसार इस खबर की जानकारी सामने आ रही है कि परमार को हटाये जाने के बाद पन्ना जिला सहकारी बैंक में पदस्थ जीएम एस के कनौजिया को यह पदभार दिया गया है।

MP NEWS : टीकमगढ़। जिला सहकारी बैंक (Bank) के महाप्रबंधक मानवेंद्र सिंह परमार (Manvendra Parmar) प्रभार से हटा दिया गये। सूत्रों के अनुसार इस खबर (News) की जानकारी सामने आ रही है कि परमार को हटाये जाने के बाद पन्ना (Panna) जिला सहकारी बैंक में पदस्थ जीएम एस के कनौजिया को यह पदभार (Posted) दिया गया है।

परमार पर जिला सहकारी बैंक की ब्रांचो में ब्याप्लत मनमानी और भ्रष्ट समिति प्रबंधको को संरक्षण देने के आरोप हैं। जिला सहकारी बैंक के कोर्ट कमिश्नर के सामने मानवेंद्र हटाओ सहकारिता और बैंक बचाओ के नारे किसानों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप

बता दें कि मानवेंद्र सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए थे इससे पूर्व सिंह के खिलाफ उनके रिटायर्ड बैंक के कर्मचारी दया राम पांडे, देवेंद्र नगर द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत लेने के भी आरोप लगाए थे। भिलसाय समिति प्रबंधक कि घोटाले एवं महाप्रबंधक की तानाशाही के खिलाफ फुलवारी और भिलसाय सुन्दरा फुलदरी धरमपुरा सिल्गी के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की थी।

मामले में किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि जब महाप्रबंधक से इसकी शिकायत हुई तो महाप्रबंधक द्वारा किसानों के साथ अभद्रता की जाती और उन्हें भगा दिया जाता था। आरोप लगाया जा रहा है कि कभी भी इस मामले में आवेदन नहीं लिया जाता था यहां तक कि उनके आवेदन तक कोई स्वीकार नहीं करता था। जिससे किसान परेशान और हताश हो गए। किसानों ने कोर्ट कमिश्नर को मानवेंद्र सिंह के खिलाफ एवं समिति प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की थी।


Tags

Next Story