MP NEWS : सद्भावना दिवस पर शपथ, कर्तव्यों के प्रति रहे जागरूक रहने की अपील

MP NEWS : तेंदूखेड़ा। देश (Country) मे भेदभाव रूपी भावनाओं (Feelings) की लहर (Flow) दौड़ रही है। जिसके रोकथाम (Stopage) और अपने कर्तव्य (Service) का पालन करने के उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में सद्भावना दिवस के अवसर पर तमाम कमर्चारियों को शपथ दिलाई जा रही है।
इसीक्रम में तेंदूखेड़ा तहसील के राजस्व कर्मचारियों को किसी के साथ भेदभाव न करने और सकारात्मक रूप से लोगों की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की भावना को रखते हुए यह शपथ दिलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों से जोड़कर उनके लिए मददगार बनना है।
कार्यक्रमों का आयोजन
सद्भावना दिवस पर मध्यप्रदेश के अलग अगल शहरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस माध्यम से लोगों को जोडने का कार्य समाजसेवा संगठनों द्वारा भी किया गया। मंच पर लोगों को सम्मानित करते हुए समाज में सद्भावना बनाये रखने और आपसी भाईचारा बरकरार रखने की बात कही गई। शासकीय और अशासकीय कार्यालयों में सद्भावना दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम अविनाश रावत,नायब तहसीलदार चंद्रशेखर शिल्पी,दिनेश प्यासी,दिलीप कुलस्ते, सोनू पटेल,संजय जैन,गुलशन कुमार,राजकुमार और जमीनी काम काज को लेकर आए किसानों की मौजूदगी रही। शपथ ग्रहण करते सभी ने राष्ट्रीय एकता और आपसी भाईचारे की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS