MP News : ग्वालियर चंबल संभाग में ओबीसी सत्याग्रह यात्रा का हो रहा आयोजन , सरकार से कर रहे यह मांग

MP News : ग्वालियर चंबल संभाग में ओबीसी सत्याग्रह यात्रा का  हो रहा आयोजन ,  सरकार से कर रहे यह मांग
X
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए ग्वालियर चंबल संभाग में ओबीसी सत्याग्रह यात्रा का आयोजन हो रहा है । यह आयोजन 10 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ है ।

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं इसको लेकर सरकार से अपेक्षाकृत है और अपनी मांगों को सामने रख रहे है । इसी क्रम मे अब मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए ग्वालियर चंबल संभाग में ओबीसी सत्याग्रह यात्रा का आयोजन हो रहा है । यह आयोजन 10 अगस्त 2023 से प्रारंभ हुआ है । इस यात्रा के माध्यम से ओबीसी समुदाय के द्वारा ट्रांसजेंडर को ओबीसी कैटेगरी से हटाने की मांग के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं ।

यह पैदल यात्रा ग्वालियर चंबल संभाग की 34 विधानसभा में जाने वाली है जिसमे शिवपुरी , गुना , शिवपुरी , अशोक नगर , दतिया , भिंड , मुरैना इत्यादि जिले शामिल है इस यात्रा का समापन ग्वालियर में होना है ।

यह है 14 सूत्रीय मांग

  1. ओबीसी की जातिगत जनगणना अलिंद कराते हुये विधायक न्यायपालिका कार्यपालिका, निजी क्षेत्रों एवं पदोन्नति में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाये।
  2. कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सर्वोच्य / उच्च न्यायालय में जजों की भर्ती हेतु भारतीय न्यायिक सेवा का गठन किया
  3. मण्डल महाजन कमीशन की अनुसंशा को पूर्णतः लागू किया जाये।
  4. ओबीसी के लिए संख्या के अनुपात में 52% आरक्षण लागू कर दीसी आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल किया जाये।
  5. संख्या के अनुपात में पिछड़े वर्ग के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा में 125 सीटें आरक्षित की जायें।
  6. सरकारी विभागों में ओबीसी के रिक्त पदों (बैकल) को अति शीघ्र भरा जाये
  7. किसान कल्याण हेतु गठित स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं एवं एम. एस. पी. कानून को लागू किया जाये।
  8. ओबीसी वर्ग में जबरन जोडे गये ट्रान्सजेन्डर समुदाय (किन्नर) का हटाया जाये।
  9. एम.बी.सी. जातियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाये।
  10. ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति हेतु वार्षिक आय सीमा तीन लाख से बढ़ाकर बारह लाख प्रतिवर्ष की जाये।
  11. सरकारी नौकरी भर्ती प्रक्रिया में एकल पदीय व्यवस्था खत्म कर स्टर नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाये।
  12. एक समान निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था लागू की जाये। जिला एवं तहसील स्तर पर ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए सर्वसुविधा युक्त छात्रावास की व्यवस्था की जाये।
  13. अतिथि व्याख्याता शिक्षक संविदा, आउटसोर्स का पद्धति एवं दैनिक वेतन भोगी व्यवस्था खत्म कर कर्मचारियों को नियमित किया जाये।
  14. पिछड़ी जातियों में आपसी मेल-मिलाप, भाई-चारा एवंजस्य के साथ सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करना।

Tags

Next Story