MP News : बाबुओं के रवैया से अधिकारी परेशान, शिकायत तक दर्ज कराई

MP News : बाबुओं के रवैया से अधिकारी परेशान, शिकायत तक दर्ज कराई
X
सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी करना पड़ा है कि आईएएस अधिकारियों के ट्रैवल अलाउंस का भुगतान विभाग के अकाउंट ऑफिसर करेंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के सिस्टम और बाबुओं के रवैया से अधिकारी परेशान हो चुके हैं। यही कारण है कि सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी करना पड़ा है कि आईएएस अधिकारियों के ट्रैवल अलाउंस का भुगतान विभाग के अकाउंट ऑफिसर करेंगे। इस आदेश के बाद मंत्रालय में चर्चा है कि आखिर बाबू अफसरों पर भारी पड़ रहे हैं। क्योंकि इस संबंध में कई अधिकारियों ने शिकायत तक दर्ज कराई है।उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ट्रांसफर ट्रैवल्स एलाउंस का भुगतान पेंडेंसी रखा जाता है। इस शिकायत की पड़ताल में जीएडी ने पाया है कि ट्रांसफर के बाद भुगतान की फाइल कार्मिक शाखा को भेजी जाती है। जबकि यह भुगतान संबंधित विभाग के अकाउंट ऑफिसर के पास होता है।

चिंता: भुगतान के लिए करना पड़ रहा लंबा इंतजार

इस लिहाज से जीएडी ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि यह देखा जा रहा है कि भुगतान के मामले में फाइल कार्मिक विभाग को भेजी जा रही है। जिसकी वजह से ज्यादा समय अफसर के भुगतान में लग रहा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब कार्मिक शाखा में ट्रांसफर यात्रा का भुगतान के बारे में फाइल नहीं भेजी जाएगी। अधिकारी के बिल का भुगतान विभाग और अकाउंट ऑफिसर के जरिए ही होगा। जिससे आसानी से अधिकारियों का भुगतान हो सके। खास बात है कि सामान्य प्रशासन विभाग में सिर्फ भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के भुगतान के संबंध को लेकर निर्देश जारी किए हैं। यह भी चिंता जताई है कि अधिकांश अधिकारियों को लंबे समय तक बिल के भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि आगे से कार्मिक शाखा के पास ट्रांसफर दिए भुगतान के संबंध में फाइल नहीं भेजी जाए।

Tags

Next Story