MP NEWS : सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, आपस में रिश्तेदार थे मृतक

MP NEWS : शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) जिले की मगरौनी चौकी (Magroni Chouki) क्षेत्र (Area) में एक सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों (Peoples) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरौनी चौकी पुलिस ने शव को नरवर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं।
जानकारी के मुताबिक धौलपुर के पुरानी छाबनी और कोटला मोहल्ला के रहने वाले नासिर कुर्रेशी निजामुद्दीन कुर्रेशी उम्र 20 वर्ष, सन्नू कुर्रेशी पुत्र सलीम कुर्रेशी उम्र 32 वर्ष, समीर कुर्रेशी पुत्र अकील कुर्रेशी उम्र 22 वर्ष और फरमान कुर्रेशी पुत्र सरीफ कुर्रेशी उम्र 25 वर्ष नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीद कर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे।
अनियंत्रित पिकअप
इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र के केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में जाकर पलट गई। पिकअप लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केविन के ऊपर जा गिरा इसके चलते वाहन में सवार चारों युवक केबिन में ही फंसकर रह गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है।
बता दें कि पिकअप वाहन लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरोनी चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को केबिन से निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS