MP NEWS : प्रदेश के पांच शिक्षकों को सम्मानित करेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , शिक्षक दिवस पर दिल्ली मे होना है कार्यक्रम

भोपाल । मध्य प्रदेश के लिए एक खुशखबरी सामने आई है । प्रदेश के पांच शिक्षकों को इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाने वाला है । दरअसल केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के द्वारा शनिवार देश शाम को एक सूची जारी की गई । जिसमें देश भर के 50 शिक्षकों का चयन किया गया है ।
इस सूची में मध्य प्रदेश के पांच शिक्षकों के नाम है जिनको 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
सम्मान के तौर पर यह मिलेगा
इन शिक्षकों को सम्मान के तौर पर राष्ट्रपति मुर्मू के द्वारा ₹50000 का चेक , एक रजत पदक और प्रमाण पत्र मिलने वाला है । आपको बता दे की पुरस्कारों के चयन के लिए शिक्षकों का चयन ऑनलाइन त्रि स्तरीय चयन प्रक्रिया के द्वारा किया जाता है । शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने का उद्देश्य उनके योगदान लिए सराहना करना है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से छात्रों के जीवन को समृद्ध बनाया है।
यह शिक्षक होंगे सम्मानित
इस वर्ष यह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रदेश के शिक्षक नर्मदापुरम के सांडिया में शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल में पदस्थ सारिका घारू, रतलाम के सीएम राइज स्कूल विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ सीमा अग्निहोत्री सहित जनजाति विभाग के गुरुकुल आवासीय विद्यालय, भोपाल के प्राचार्य यशपाल सिंह, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो बीएसएफ, इंदौर में पदस्थ चेतना खंबेटे एवं नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय बीकर, दतिया में पदस्थ रविकांत मिश्रा है । जिन्हे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा सम्मानित किया जाना है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS