MP NEWS : आत्मा को अस्पताल से ले गये परिजन, दिखी हाथों में तलवारें

MP NEWS : आत्मा को अस्पताल से ले गये परिजन, दिखी हाथों में तलवारें
X
MP NEWS : रतलाम। जिला अस्पताल में एक बार फिर अन्धविश्वास की घटना सामने आयी है। यहां एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा को ले जाने का अन्ध विश्वास का खेल करीब एक घंटे तक चलता रहा।

MP NEWS : रतलाम। जिला अस्पताल (Hospital) में एक बार फिर अन्धविश्वास (Superstition) की घटना (Case) सामने आयी है। यहां एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा (Soul) को ले जाने का अन्धविश्वास का खेल (Game) करीब एक घंटे तक चलता रहा। जिला अस्पताल के स्टाफ ने न तो इन लोगों को रोकने की कोशिश की न हिम्मत जुटाई।

रतलाम जिला अस्पताल से आने वाली यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के अंधविश्वास का खेल यहां कोई बार होता आ रहा है। जिसकी खबरें समय समय पर सामने आती रही हैं। जिला अस्पताल का स्टाफ आगे से ऐसी कोई हरकत न हो इसका सिर्फ आश्वासन ही दे रहा है।

कार्रवाई का आश्वासन

बुधवार को दर्जन से ज्यादा लोग हॉस्पिटल में घुसे ढोल नागाड़े बजाते हुए हाथों में तलवार लहराते अपने परिवार के लोगों के साथ एक साल पहले मृत व्यक्ति की आत्मा को ले जाने का आध्विश्वास का खेल खेलते रहे। इस नजारे को पहली बार देखने वाले लोगों के लिए कुछ भी समझना मुश्किल है।

अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाले ऐसे लोगों के कारण अस्पताल आने जाने वाले मरीज न सिर्फ परेशान होते रहे बल्कि भयभीत भी हुए। इस दृश्य को रोकने के लिए अस्पताल के किसी भी स्टाफ के कर्मचारी या जिम्मेदार अधिकारी ने इसे रोकने या ऐसे लोगों को समझाने कोशिश तक भी नही की। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन ने एसी घटना की रोक थाम के लिए एक बार फिर जांच के बाद करवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि यहां मृत आत्मा को ले जाने वाले लोग पूरे एक समूह में अस्पताल पहुंचते हैं। जहां इलाज के दौरान मृतक की आत्मा की शांति के लिए इस प्रथा को बढ़ावा मिल रहा है।

Tags

Next Story