Mp News : रिलीज से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 पर नाराजगी, पुजारी जायेंगे कोर्ट

Mp News :  रिलीज से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 पर नाराजगी, पुजारी जायेंगे कोर्ट
X
Mp News : उज्जैन। मशहूर वॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली नई फिल्म OMG-2 का विवाद अब और गहरा होता जा रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के रिलीज से पहले ही अभिनेता और फिल्म से जुडे निर्माता, निर्देशक को पहले ही अश्लीलता न परोसने को लेकर आगाह किया था।

Mp News : उज्जैन। मशहूर वॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार (akshay kumar) की आने वाली नई फिल्म (film) OMG-2 का विवाद (controversy) अब और गहरा होता जा रहा है। महाकाल मंदिर (mandir) के पुजारियों ने फिल्म के रिलीज (release) से पहले ही अभिनेता और फिल्म से जुडे निर्माता, निर्देशक को पहले ही अश्लीलता न परोसने को लेकर आगाह किया था।

फिल्म OMG-2 को अब सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिये जाने के बाद इसका जोर शोर से विरोध किया जा रहा है। इसी विराेध के चलते उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों, साधु-संतों ने अब कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने से भी पहले मंदिर के मुख्य पुजारी के एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार को आगाह किया था क्यों कि उस दौरान फिल्म आदिपुरूष इन्हीं कारणों से विवादों में थी।

गदर 2 भी हो रही रिलीज

फिल्म OMG-2 को A सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि इस फिल्म को बच्चे नहीं देख सकते। फिल्म को सिर्फ 18 साल से अधिक के उम्र के लोग की देख सकेंगे। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले थियेटर में फिल्म को बडा झटका लग सकता है। इस दौरान गदर 2 भी रिलीज हो रही है ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि किसी भी फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि आमतौर पर फिल्म में बोल्ड सीन्स या एडल्ट कॉमेडी जैसे दृश्य जोडे गये हैं। इस तरह की फिल्में सिर्फ वयस्कों को ही देखने के लिए आधिकारिक तौर पर देखने के लिए अनुमति प्रदान होती है। U/A सर्टिफिकेट मिलने वाली का मतलब है कि इस तरह की सर्टिफिकेट वाली फिल्में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता के साथ दिखाया जा सकता है।



Tags

Next Story