MP News : गो-वंश के भरण पोषण के लिए 52 करोड़ रुपए जारी

भोपाल। मप्र गो-संवर्धन बोर्ड की कार्यपरिषद की बैठक भोपाल में हुई। बैठक में प्रदेश की गोशालाओं में संरक्षित गो-वंश के भरण पोषण की द्वितीय त्रैमास की 52 करोड़ रुपए की राशि जिला समितियों को जारी की गई है। जबलपुर, मदसौर और रायसेन जिलों से गो-वंश वन्य विहार प्रारंभिक आवश्यक निर्माण कार्य के लिए राशि जारी की गई है। बैठक में बोर्ड कार्यपरिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि प्रबंध संचालक एवं संचालक पशुपालन डॉ. आरके मेहिया, मप्र राज्य कुक्कुट विकास निगम के एमडी डॉ. एचबीएस भदौरिया, ग्रामीण विकास विभाग के जॉइंट कमीश्नर एमएल त्यागी उपस्थित थे। कार्य परिषद ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग 62 गोशालाओं को भूसा निर्माण के लिए स्ट्रॉरीपर क्रय के लिए आर्थिक सहायता दी गई। इस राशि से गोशालाएं खेतो में नरवाई से भूसा तैयार कर सकेंगे।
सात गोशालाओं में गोबर गैस प्लांट की स्थापना
केन्द्र सरकार की गोबरधन योजना के माध्यम से एकीकृत गोबर गैस संयंत्र निर्माण के लिए चयनित सात गोशालाओं में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिसमें से 3 गोशालाएं क्रमश उप जेल ग्राम राजोदा जिला देवास, रामसुनाम गोवंश सेवाधाम जिला सतना एवं जराधाम गो अभयारण्य जिला दमोह में निर्मित ‘संयंत्र सफलता पूर्वक कार्य कर रहे है। गोबर गैस संयंत्र से प्राप्त बायोगैस का उपयोग गैस ईंधन के रूप में स्थानीय रसोई में तथा शेष ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS