MP NEWS : रिश्वत लेते सरपंच धराया, कारोबारी के घर आईटी का छापा

MP NEWS : आगर मालवा। रिश्वत लेने (Bribe) के मामले (Case) में लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम (Team) ने जहां छावनी ईलाके में एक सरपंच (Village Principal) पर कड़ी कार्रवाई (Action) की है। तो वहीं दूसरी ओर आयकर विभाग की टीम ने एक कारोबारी के घर छापामार कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि उज्जैन की लोकायुक्त पुलिस टीम ने रिश्वत लेते हुए एक सरपंच को पकड़ा है। पीएम आवास योजना में मकान स्वीकृति के नाम पर आरोपी सरपंच ने 30 हजार की रिश्वत की मांग की थी। फिरयादी की शिकायत के बाद टीम ने आरोपी को रंगे हाथो धर दबोचा है।
योजना लाभ के नाम पर रिश्वत
आरोपी सरपंच ने फरियाद से पीएम आवास योजना के तहत मकान दिलावने के एवज में 20 हजार रूपयों की मांग की थी। फरियाादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी और आरोपी सरपंच को यह रिश्वत लेते हुए लाेकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपी बालू सिंह है ग्राम पंचायत अहीर बर्डिया का सरपंच है। आरोपी को आगर के छावनी नाका इलाके से पकड़ लिया गया है।
भिंड जिले में तेल का कारोबार करने वाले आरोपी के पास टीम को आय से अधिक संपति पाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आरोपी के घर में आईटी ने छापा मार कार्रवाई शुरू कर दी है। कारोबारी के घर मंगलवार सुबह से एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी कारोबारी घर के अंदर कार्रवाई की जा रही है। इनकम टैक्स के अधिकारियों की नजर कारोबारी मनीष जैन पर पूरी तरह से है। आईटी की टीम आरोपी मनीष जैन और उनके परिजन से पूछताछ कर रही है। इस दौरन इस क्षेत्र में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS