MP NEWS : वायु प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कार्रवाई, लगेंगे भारी जुर्माने

MP NEWS : भोपाल। राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण (Air Pollution) को रोकने (Stop) के लिये प्रदूषण विभाग (Department) की ओर से कड़ी कार्रवाई (Active) की जायेगी। दीपावली त्यौहार के बाद विभाग इस मामले में पूरी तरह से सजग (Alert) हो गया है। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी भी जरूरी है जिससे लोगों को साफ और स्वच्छ हवा मिल सके।
भोपाल शहर में देर शाम से रात तक जलाये जाने वाले होटलों के तंदूर जिसमें लकड़ी और काेयले का प्रयोग किया जाता है। ऐसे होटल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की योजना है। इसका उद्देश्य यह है कि लगभग 24 घंटे तक जलने वाले तंदूर जिससे वायु प्रदूषित हो रही है उन्हें रोका जा सके।
लगा है बैन
मध्य प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को सावधानी बरतते हुए प्रदूषण विभाग ने अलग अलग शहरों में अब तक कार्रवाई कर भी चुका है। इस कार्रवाई के तहत ढाबा एवं होटलों में तंदूर पर बैन भी लगा दिया गया है।
बता दें कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए इससे पूर्व खाद्य विभाग द्वारा होटल संचालकों को नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी ज्यादातर होटलों के संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे जा रहे हैं। इन संचालकों को सबक सिखाने के लिए विभाग द्वारा अब 5 लाख तक के जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते लोगों के जीवनयापन में दिक्कतें बढ़ी हैं। इससे सबक लेते हुए प्रदेश में इस दिशा में सजगता दिखाई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS