MP News : विद्यार्थियों को नहीं मिली छात्रवृत्ति आयुक्त को दिए जांच के निर्देश

MP News : विद्यार्थियों को नहीं मिली छात्रवृत्ति आयुक्त को दिए जांच के निर्देश
X
प्रदेश में पारंपरिक एवं इंजीनियरिंग काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब तक पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिलने और उधार लेकर फीस चुकाने का सामने आया है।

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल जिले के 15 मामलों में संज्ञान लिया है। पहला मामला प्रदेश में पारंपरिक एवं इंजीनियरिंग काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब तक पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिलने और उधार लेकर फीस चुकाने का सामने आया है। मामले में आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह के भीतर मांगा है।

इन मामलों में जवाब तलब

आयोग ने भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित कुम्हारपुरा में बीते शनिवार को एक नवविवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहांगीराबाद क्षेत्र में एक राह चलते युवक द्वारा 11 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़, जिले में चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान नहीं होने, हमीदिया अस्पताल में पिछले 20 दिन से भर्ती हार्ट पेशेंट को एंजियोप्लास्टी नहीं मिलने, हबीबगंज नाके से सावरकर सेतु तक बने रोड़ के डिवाइडर के मामले, शहर के कई क्षेत्र में बड़ी-बड़ी इमारतें बिना ग्रीन नेट का उपयोग किए बनाने, बावडि़याकलां ओवर ब्रिज की सड़क उधड़ने, कोलार क्षेत्र में वार्ड 83 निर्मला देवी मार्ग में कई दिनों से सीवेज का गंदा पानी बहने, नादरा बस स्टैंड पर जर्जर छत का प्लास्टर यात्रियों के सिर पर गिरने आिद मामलों में अधिकारियों से जवाब मांगा है।

Tags

Next Story