MP News : न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए आतंकी साजिश के संदिग्ध

MP News : न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए आतंकी साजिश के संदिग्ध
X
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में जबलपुर से पकड़े गए टेरर फंडिंग और आतंकी साजिशें रचने के 3 संदिग्ध आरोपी सैयद मैमूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को एनआईए के स्पेशल जज रघुवीर पटेल की कोर्ट ने 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भेज दिया है।

भोपाल। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में जबलपुर से पकड़े गए टेरर फंडिंग और आतंकी साजिशें रचने के 3 संदिग्ध आरोपी सैयद मैमूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को एनआईए के स्पेशल जज रघुवीर पटेल की कोर्ट ने 8 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल भेज दिया है। एनआईए ने आरोपियों की पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर उन्हें शनिवार को जिला अदालत परिसर स्थित स्पेशल जज रघुवीर प्रसाद पटेल की कोर्ट में पेश किया था।

इस मामले में अब तक यह हुआ

गौरतलब है कि एनआईए और मप्र एटीएस ने संयुक्त रुप से आरोपियों को जबलपुर से 26 मई को गिरफ्तार कर 27 मई को कोर्ट में पेश कर उन्हें 3 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड की अवधि समाप्त होने पर एनआईए ने उन्हें कोर्ट में पेश कर आरोपियों के देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और टेरर फंडिंग के संबंध में की जा रही पूछताछ के अधूरी रहने के कारण उन्हें 10 जून तक पुन: पुलिस रिमांड पर लिया था।

Tags

Next Story