MP News : गर्मियों की छुट्टियों में काम करने वाले शिक्षकों को मिलेगा अर्जित अवकाश

भोपाल। गर्मियों की छुट्टियों में काम करने वाले शिक्षकों को अर्जित अवकाश मिलेगा। नई व्यवस्था में छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शुक्रवार को शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने नवीन आदेश जारी किए है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में मिलने वाली पूरी छुट्टियां कार्य करते हुए निकल जाती है।ग्रीष्मकालीन अवकाश के अलावा शिक्षकों को सालभर में कुल 26 छुट्टियां मिलती है। ग्रीष्मकालीन अवकाश में काम करवाने का शिक्षक कई सालों से विरोध कर रहे थे। इसे लेकर बीती 26 सितंबर को संचालक लोक शिक्षण केके द्विवेदी व शिक्षक संगठनों के बीच बैठक हुई। जिसमें सहमति बनी कि सभी शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बदले अर्जित अवकाश दिया जाएगा। साथ ही सेवानिवृत्ति पर छुट्टियों का नगदीकरण भी करवा सकते है।
पदवृद्धि के साथ प्रक्रिया पूरी कराने अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
स्कूल शिक्षा और ट्राइबल विभाग द्वारा की जा रही भर्ती 2018 एवं 2020 की प्राथमिक शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया को पदवृद्धि के साथ पूर्ण कराने की मांग को लेकर शनिवार को अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित राजधानी के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है, जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद खाली हैं। इनके लिए वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक तीसरी काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 मई 2018 को 62 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी, जिसमें से नाम मात्र के पदों पर भर्ती पूर्ण की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS