MP News : नगर परिषद के अध्यक्ष पुत्रों की गुंदागर्दी , पत्रकार को बुरी तरह पीटा

MP News : नगर परिषद के अध्यक्ष पुत्रों की गुंदागर्दी , पत्रकार को बुरी तरह पीटा
X
एक खबर मध्य प्रदेश के हरसूद से सामने आ रही है । जहां शनिवार देर शाम एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार नेता और नेता पुत्रों की के दबंगई के किस्से सामने आ रहे हैं । जिसमें वह गुंडागर्दी तक में उतर गए हैं । ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के हरसूद से सामने आ रही है । जहां शनिवार देर शाम एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है ।

हुआ यह है कि नगर पर परिषद अध्यक्ष के पुत्रों के द्वारा भाजपा नेता की दुकान पर बैठे हुए पत्रकार के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है । पत्रकार को पिस्तौल से धमकाया गया है और चाकू से वार भी किए गए है । इसके बाद अध्यक्ष पुत्रों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की है । इस हमले के बाद पत्रकार घायल हो गया है । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद खंडवा रेफर कर दिया गया है । इस मामले में पुलिस ने नेता पुत्रों सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया है ।

इस मामले के बारे में बताते हुए पत्रकार हरीश खंडेलवाल ने कहा है कि वह एक समाचार पत्र मुख्यधारा का संवाददाता है । उसके द्वारा पार्षद रानी बेरासी के नगर पंचायत अध्यक्ष की गई शिकायत जो कि हैंडपंप पर कब्जा कर मोटर पंप डालने की थी । उस पर दैनिक समाचार पत्र में खबर का प्रकाशन किया गया था । जिसके कारण नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश वर्मा के बेटे विनय शर्मा ने पत्रकार पर सोशल मीडिया में धमकाने का प्रयास किया गया था और देख लेने की धमकी दी थी ।

हुआ है कि शनिवार को पत्रकार शाम करीब 7:00 बजे भाजपा नेता और रिश्तेदार कमल खंडेलवाल की दुकान पर मौजूद था । तभी वहां पर विधायक पुत्र विनय शर्मा , अजय और तुषार पहुंच गए उन्होंने पत्रकार को गाली दी और दुकान में घुस गए । उनमें से एक के पास देसी कट्टा और दूसरे के पास चाकू था तथा तीसरा पाईप पकड़े था । जैसे ही तीनों दुकान में घुसे तो एक ने पत्रकार पर कट्टे से फायर कर दिया तथा पत्रकार के मुंह में लोहे के पांच से प्रहार किया । साथ ही पत्रकार को बुरी तरह पीटा और भाजपा नेता कमल खंडेलवाल की दुकान में बुरी तरह से तोड़फोड़ कर दी ।

इस घटना से पत्रकार के शरीर में मारपीट के कारण कई चोट के निशान आए हैं । इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है । इस मामले में आरोपी दोनों भाइयों का पिता नगर परिषद अध्यक्ष है जिनका नाम मुकेश वर्मा है और वह कांग्रेस के नेता है । इस घटना के बाद पत्रकार का हरसूद में ही प्राथमिक उपचार कर खंडवा रेफर कर दिया गया है ।

Tags

Next Story