MP News : प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ मिलेगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए भरपूर कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही सच्चा धर्म है। सामाजिक क्रांति के माध्यम से जनता की जिंदगी में बदलाव आएगा। अनेक विकास कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को खंडवा जिले के हरसूद में चारों जिलों खंडवा, खरगोन, बड़वानी व बुरहानपुर के 41 हजार 68 संग्राहक परिवारों को 10 करोड़ 11 लाख की बोनस राशि का वितरण किए। इन जिलों में वर्ष 2023 के कुल 29 हजार 520 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के 82 हजार 74 से अधिक सदस्य शामिल किए हैं। इन जिलों मे इस वर्ष 38 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया है।
बहनों की पीड़ा को देखकर शुरू की लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि बहनों की तकलीफ और पीड़ा को देखकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की। अब तक में 1.31 करोड़ बहनों के सम्मान में 1000 रुपए प्रतिमाह उनके खाते में भेजे। अब अक्टूबर माह से 1250 रुपए भेजे जाएंगे। धीरे-धीरे राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए तक किया जाएगा। जिन बहनों के नाम छूट गए उन्हें भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर के गढ़ा में यह बात कहीं। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को जबलपुर के गढ़ा पहुंचे थे। चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा, शीघ्र उनके खाते में यह राशि आएगी।
प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की
साथ ही उन्होंने कहा कि छटवीं और नौवी के विद्यार्थियों को साइकिल के लिए उनके खाते में 4500 रूपए की राशि डाली जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में विकास के कार्य हुए तो दूसरी तरफ जनता के हित में योजनाएं संचालित की गई। मुख्यमंत्री ने शुरूआत में गौतम मढ़िया के पास हनुमानजी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
लाड़ली बहना योजना से घर की इज्जत बढ़ी है
तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बहनों की घर-परिवार में इज्जत बढ़ी है। अब एक हजार रुपए से बढ़ाकर बारह सौ पचास रूपए कर दिए गए हैं। योजना में ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ाकर तीन हजार कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे गरीबों के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस मौके पर वन मंत्री विजय शाह मौजूद थे।
आने वाले पांच साल में प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने वाली बहनों को चप्पल, पीने के पानी की कुप्पी, साड़ी भी दे रहे हैं। उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। आने वाले पांच साल में प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदल दी जाएगी। मुख्यमंतत्री ने विभिन्न हितलाभ वितरित किए। उन्होंने चरण पादुका योजना में भाइयों को जूते और बहनों को चप्पल पहनाई और पानी की कुप्पी, साड़ी वितरित की।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना
चरण पादुका योजना में तेंदूपत्ता संग्राहकों की छोटी-छोटी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं। इसमें परिवार के एक पुरूष सदस्य को एक जोड़ी जूता, परिवार की एक महिला सदस्य को एक जोड़ी चप्पल, परिवार की सभी महिला सदस्यों को एक-एक साड़ी तथा प्रत्येक परिवार को पानी की बाटल उपलब्ध कराई जा रही है।
मिली यह सामग्री
संग्राहकों को 45 हजार 427 जोड़ी जूते, 4621 जोड़ी चप्पल, 4625 जोड़ी बोतल, 59 हजार 603 साड़ियां वितरित की गई। इस वर्ष कुल 261 करोड़ की सामग्रियां वितरित की जाएंगी। प्रदेश में योजना के तहत 15.20 लाख परिवारों को 261 करोड़ की सामग्री वितरित की जाएगी। 5.20 लाख जोड़ी जूते, 5.20 लाख जोड़ी चप्पल, 20.48 लाख साड़ी, 5.29 लाख पानी की बोतल आदि की राशि दी जा रही है और 5 लाख 20 हजार परिवारों को छाते के लिए 200 रुपए की राशि दी जा रही है।
मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस राज्य सरकार भरवाएगी-
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटा-बेटियों को नि:शुल्क साइकिल, लैपटॉप की राशि दी जा रही है। बारहवीं कक्षा में अपने गांव की शाला में टॉप करने वाले एक-एक छात्र-छात्राओं को स्कूटी दी जा रही है। आगे चलकर तीन-तीन छात्र-छात्राओं को स्कूटी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में भी करवाई जाएगी। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस राज्य सरकार भरवाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS